Vaghdhara Navratna Sanman Function On 9th July 2017
वाग्धारा नवरत्न सम्मान 9 जुलाई को
मुम्बई । नेशन टुडे “वाग्धारा नवरत्न सम्मान” की घोषणा कर दी गयी है । वरिष्ठ रचनाकार और प्रकाशक रमन मिश्र , लेखक और शिक्षा सेवी फ़िरोज अशरफ , ग़ज़लकार हस्तीमल हस्ती, कत्थक नृत्यांगना बरखा पंडित , टीवी पत्रकार प्रीति सोमपुरा , व्यंग्यकार संजीव निगम, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव , रंगकर्मी मंजुल भारद्वाज और कथाकार इतिश्री सिंह राठौर को वर्ष 2017 का ” वाग्धारा नवरत्न सम्मान ” प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर अभिनेता रवि किशन के हाथों नए वेब चैनल “नेशन टुडे” को भी लॉन्च किया जायेगा ।
सम्मान समारोह आगामी 9 जुलाई, रविवार को गुरुपूर्णिमा के दिन शाम 5 बजे से सांताक्रुज पूर्व स्थित नज़मा हेपतुल्ला सभागार में आयोजित किया गया है ।
वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत के मुताबिक वाग्धारा नवरत्न सम्मान के लिए नामों का चयन त्रिसदस्यीय समिति ने किया है और इन नवरत्नों को सम्मानित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष नन्दलाल पाठक ,वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. सूर्यबाला , नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव , वरिष्ठ गीतकार अभिलाष, विख्यात अभिनेता पंकज त्रिपाठी, समालोचक करुणाशंकर उपाध्याय , श्यामलता पंडित तथा वरिष्ठ कथाकार धीरेन्द्र अस्थाना इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । समारोह का संचालन सुनीता त्रिपाठी व रवि यादव करेंगे। अभिनेत्री रश्मि पटेल , कवयित्री ज्योति त्रिपाठी, कथाकार सीत मिश्रा तथा गायिका भावना पंडित इस समारोह की विशेष अतिथि होंगे । कार्यक्रम में मुंबई के अनेक राजनेता , कलाकार, पत्रकार और साहित्यकार भी विशेष अतिथि के रूप में आमन्त्रित किये गए हैं । नेशन टुडे टीम की ओर से जारी विज्ञप्ति में भार्गव तिवारी ने ये जानकारी दी है । ——–Uday Bhagat(PRO)
Recent Comments