Power Star Pawan Singh Now Enters In Bollywood Films
पावर स्टार पवन सिंह की बॉलीवुड में एंट्री
अपनी लाजवाब गायिकी और अभिनय से करोड़ो भोजपुरिया सिनेप्रेमियों के दिलों में राज कर रहे पावर स्टार पवन सिंह अब बॉलीवुड में धामकेदार एन्ट्री कर रहे हैं। जी हाँ, बड़े पैमाने पर निर्मित की जा रही हिन्दी फ़िल्म लव इन गोवा में पवन सिंह केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं। यह उनकी पहली हिन्दी फ़िल्म है। नौस्ट्रम इंटरटेनमेंट, श्री बालाजी महाराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फ़िल्म के निर्माता भोजराज नवानी, हरेश नौर व अनिल तिवारी हैं।
फ़िल्म के लेखक व निर्देशक विनोद तिवारी हैं। गीतकार हरीशंकर के लिखे गीतों को संगीतकार विजय वर्मा व अनामिक चौहान ने संगीत दिया है। कर्णप्रिय गीतों को मधुर स्वर दिया है सुनिधि चौहान, पवन सिंह, रीतू पाठक ने। छायांकन नवनीत व्यौर तथा मारधाड़ के गणेश कुमार का है। मुख्य भूमिकाओं में पवन सिंह, रायवो भगीरथ, कँगना, अश्विनी कालशेकर व मुकुल देव आदि हैं।
इस फ़िल्म की शूटिंग का 50 दिन का शेड्यूल 5 सितंबर से गोवा में लगाया जा रहा है। गोवा के कई खूबसूरत वादियों में किया जायेगा। फ़िल्म निर्माता, निर्देशक व लेखक विनोद तिवारी ने इस फ़िल्म के निर्माण के जरिये एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। ———–(Ram News Agency)
Recent Comments