Ishan Cine Multimedia ke PRODUCTION NO.1 ka Bhavya Muhurat
ईशान सिने मल्टीमीडिया के ‘प्रोडक्शन नं. 1’ का भव्य मुहूर्त
ईशान सिने मल्टीमीडिया बैनर के अंतर्गत ‘प्रोडक्शन नं. 1’ का भव्य मुहूर्त एक पार्टी सांग की शूटिंग के साथ पिछले दिनों रायल चैलेंज होटल, गोरेगांव (पूर्व) में सम्पन्न हुआ। फिल्म के मुहूर्त के पश्चात तीन दिवसीय शूटिंग मुम्बई और आसपास की गई। यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है। मिस्टर सिंहानिया एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं और उनकी एक खूबसूरत पत्नी है। सिंहानिया को एक लड़की से प्यार हो जाता है। फिर फैमिली और बिजनेस में क्या-क्या होता है, यही इस फिल्म का कथानक है। फिल्म में नीरज भारद्वाज, मेघा सक्सेना और सारिका राधवा के साथ अंकुर शर्मा, कल्याणी व्यंकटेश, भरत सिंह, मोना रावत, सुलक्षणा राय और अंगद शेट्टी मुख्य कलाकार हैं।
इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक राज सहगल, लेखक अफजल रिजवी, गीतकार व संगीतकार विजय भावे (बी. प्रयोग), कोरियोग्राफर शैलेश कोली, आर्ट महेन्द्र राउत और सिनेमाटोग्राफर अनिल धंडा हैं। फिल्म की तीन दिवसीय शूटिंग में एक पार्टी सांग और कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्मांकन किया गया। बकौल निर्माता-निर्देशक राज सहगल फिल्म का अगला शूटिंग शेड्यूल कर्जत में होगा। ———–Uday Bhagat (PRO)
Recent Comments